जयराम बोले-बजट पास करने के लिए हुआ हमारा निलंबन

हिमाचल: प्रदेश की राज्यसभा सीट भाजपा के खाते में जाने से सियासी हलचल काफी बढ़ गई है क्योंकि कांग्रेस के पास बहुमत  था। लेकिन विधायकों की  नाराजगी  मुख्यमंत्री सुक्खू को भारी पड़ गई। वहीं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज अपना मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया हैं। प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा- ठाकुर ने कहा कि आज वही हुआ जिसकी हमें आशंका थी। हमने सुबह राज्यपाल से मुलाकात की थी और हमने कहा था कि बजट पास कराने के लिए कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है। ऐसे में वे भाजपा के विधायकों को निलंबित करेंगे। आज सदन में आते ही संसदीय कार्य मंत्री की ओर से प्रस्ताव लाया गया और 15 विधानसभा सदस्यों को निलंबित करने के लिए कहा गया। हमें मार्शल के माध्यम से बाहर जाने के लिए विवश किया गया, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सदन में निलंबन का प्रावधान तब होता है, जब हम सदन की कार्यवाही में बाधा डालें। हम चर्चा के लिए तैयार थे।  सदन में जयराम ठाकुर ने कहा कि बजट पास करने के लिए हमारा निलंबन हुआ है। यह सरकार तो गिरी हुई है। नैतिकता के आधार पर सरकार को इस्तीफा देना चाहिए।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed