बिलासपुर : एम्स में एमबीबीएस के छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
बिलासपुर : एम्स में एमबीबीएस के छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
बिलासपुर : एम्स बिलासपुर में एमबीबीएस का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रावास की तीसरी मंजिल से कूद गया। छात्र को गंभीर अवस्था में इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना रविवार को हुई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मृतक छात्र की पहचान परीक्षित (21) पुत्र एके लेखी निवासी इंदौर मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। एएसपी बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।