हिमाचल: कोयले की अंगीठी की गैस लगने से दो की मौत

कुल्लू: डोभी में पैराग्लाइडिंग करते महिला पर्यटक की मौत

कुल्लू: कुल्लू जिला की डोभी साइट में पैराग्लाइडिंग करते समय एक महिला पर्यटक की गिरकर मौत हो गई जबकि पैराग्लाइडर पायलट सुरक्षित है। हादसे में जान गंवाने वाली महिला पर्यटक की पहचान नव्या (26) के रूप में की गई जोकि हैदराबाद की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि पैराग्लाइडर के पायलट ने पर्यटक को सही तरीके से बेल्ट नहीं पहनाई, जिस कारण महिला पर्यटक पैराग्लाइडिंग करते समय ऊंचाई से गिर गई और नीचे गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

डोभी पैराग्लाइडिंग हादसा मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए है। अगले आदेशों तक पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई है। जिला पर्यटन अधिकारी सुनयना शर्मा ने बताया कि पायलट पंजीकृत था और उपकरण भी स्वीकृत था। सुनयना शर्मा ने बताया कि मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं और अगले आदेश तक डोभी में उड़ान निलंबित की जा रही है। उधर, पुलिस ने पैराग्लाइडर पायलट के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है जबकि महिला पर्यटक के शव को मौके पर जाकर अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed