बद्दी फैक्ट्री अग्निकांड: मामले में जांच के लिए SIT का गठन; CM के जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हरसम्भव सहायता प्रदान करने के निर्देश
बद्दी फैक्ट्री अग्निकांड: मामले में जांच के लिए SIT का गठन; CM के जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हरसम्भव सहायता प्रदान करने के निर्देश
.. अब तक 5 शव मिले, 9 लोग लापता
मुख्यमंत्री ने आग लगने की घटना पर दुःख व्यक्त किया
हिमाचल: प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के बद्दी में हिलटॉप स्थित परफ्यूम बनाने वाली अरोमा फैक्टरी में आखिरकार आग बुझा ली गई है। हालांकि, अभी भी फैक्टरी से धुआं उठ रहा है। एनडीआरएफ की ओर से सर्च अभियान जारी है।
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नरेश चौहान ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गत दिन सोलन जिला के बद्दी में हुई आगजनी की जांच के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों द्वारा पुलिस महानिदेशक ने जांच कमेटी SIT गठित कर दी गई है जो घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटा रही है और घटना की व्यापक जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोलन के अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी SIT गठित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जा सके। प्रधान मीडिया सलाहकार नेे कहा कि बरोटीवाला के झाड़माजरी स्थित इत्र निर्माण कम्पनी में भीषण आग लगने की घटना में कुल पांच लोगों की जानें गई है। घटना के सिलसिले में कम्पनी के प्लांट हैड को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के समय इस फैक्ट्री में कुल 85 लोग थे जिनमें से 30 लोग घायल हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवा दिया गया है। 13 लोगों में से 4 लोग मिल पाए हैं जबकि 9 को ढॅूढने के प्रयास जारी हैं। नरेश चैहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू इस दुखद घटना से बेहद चिन्तित हैं तथा उन्होेंने स्वंय घटनास्थल का दौरा करने के लिए बद्दी जाना था लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें अपना दौरा स्थगित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित विभाग को घायलों का त्वरित ईलाज करने के निर्देश भी दिए हैं तथा मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को उचित राहत देने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोलन जिला के नालागढ़ क्षेत्र के झाड़माजरी स्थित एक निजी फैक्ट्री में आग लगने की घटना पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को घटना की जांच करने और प्रभावित परिवारों को हरसम्भव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।