इस साल पहली बार गर्मी में तापमान वृद्धि संबंधी भविष्‍यवाणी

इस साल पहली बार गर्मी में तापमान वृद्धि संबंधी भविष्‍यवाणी

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग के पृथ्‍वी प्रणाली विज्ञान संगठन इस साल ग्रीष्‍म एडवाइजरी/ग्रीष्‍म तापमान के आंकड़ों के साथ सामने आएगा। विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्‍वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के उत्‍तर में यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि मार्च के आखिर तक अप्रैल-जून 2016 की अवधि के लिए तापमान संबंधी मिली जानकारी दुरुस्‍त है। इसके अतिरिक्‍त 15 दिनों की विस्‍तारित अवधि (इसमें पांच दिनों की नवीनतम जानकारी शामिल है) की भविष्‍यवाणी भी सामने आएगी।

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मौसम विभाग कृषि, गृह मामले, रेलवे, ऊर्जा, जल संसाधन, भूतल परिवहन, स्‍वास्‍थ्‍य, पर्यटन, कोयला और खान सहित दूसरे मंत्रालयों के साथ तालमेल बनाया गया है।

मौसम विज्ञान विभाग चक्रवात, भारी बारिश, तेज गर्मी आदि विभिन्‍न मौसम संबंधी भविष्‍य के लिए निगरानी जैसे काम भी करता है। इसके अलावा यह समय-समय पर काफी मूल्‍यवान जानकारी भी देता है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *