हिमाचल: प्रदेश में मौसम के खराब होने के आसार

हिमाचल: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश शीतलहर की चपेट में

शिमला: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते सोमवार को कुल्लू और लाहौल के रोहतांग दर्रा, कुंजम, बारालाचा, शिंकुला दर्रा, जिंगजिंगबार सहित सीबी रेंज की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है।  जबकि सरी ओर मनाली-लेह मार्ग पर अटल टनल रोहतांग में भी बर्फ के फाहे गिरे। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश शीतलहर की चपेट में है । मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 1 दिसंबर तक प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। जबकि 28 नवंबर से मैदानी जिलों में मौसम साफ रहने के रहने कई संभावना जताई जा रही है। राज्य के सभी भागों में 2 दिसंबर से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

वहीं बर्फबारी के यैलो अलर्ट को देखते हुए मनाली प्रशासन द्वारा रोहतांग के लिए पर्यटक वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा का कहना है कि सोमवार से रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बंद रहेगी इसके साथ ही रोहतांग परमिट के लिए ऑनलाइन साइट भी बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए आने वाले समय में यह निर्णय लिया जाएगा कि पुनः आवाजाही सुचारू की जाएगी या नहीं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed