बिलासपुर : ट्रक की टक्कर से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
बिलासपुर : ट्रक की टक्कर से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
बिलासपुर : घुमारवीं-बिलासपुर सड़क पर कंदरौर में ट्रक की टक्कर से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसा दिवाली के दिन हुआ। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की दी है। खजाना राम (70) निवासी गांव देलग जिला बिलासपुर दिवाली के दिन कंदरौर बाजार में गए थे। इसी बीच बिलासपुर-घुमारवीं मार्ग पर जा रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए बुजुर्ग को मौके पर मौजूद लोगों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर सदर थाना का दल मौके पर पहुंचा। उन्होंने ट्रक को कब्जे में लिया।
साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले गए। पुलिस ने ट्रक चालक सुभाष चंद निवासी बिलासपुर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।