शिमला: दिवाली मनाने जा रहे सैनिक की कार खाई में गिरी, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

शिमला : शिमला जिला के चौपाल में बीती शाम सड़क हादसे में सैनिक की मौत हो गई। कार हादसे में उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान दिनेश (34 साल) गांव गुमा नेरवा के तौर पर हुई। दिनेश के भतीजे आदित्य (14 साल) पुत्र बंसी लाल का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है। दिनेश का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार दिनेश और उसका भतीजा रविवार सुबह शिमला से चौपाल स्थित अपने गांव बौहर तहसील नेरवा के लिए गाड़ी में निकले थे। चौपाल से तीन किलोमीटर पहले ही नर्सरी नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इसके बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से दोनों को सड़क पर लाया गया और उपचार के लिए चौपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। लेकिन दिनेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दिनेश के परिवार के लिए दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। दिनेश छुट्टी पर घर आया हुआ था। उसकी सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दिनेश के दो छोटे बेटे हैं। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार नेरवा श्याम ठाकुर मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को फौरी राहत प्रदान की।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed