शिमला: उपमुख्यमंत्री होंगे लवी मेला के समापन समारोह में मुख्यातिथि

शिमला: उपमुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री 14 नवंबर 2023 को जिला शिमला के रामपुर उपमंडल में आयोजित किये जा रहे 4 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लवी मेला 2023 के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। 

एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री 14 नवंबर को दोपहर 2 बजे रामपुर पहुंचेंगे और 3 बजे अंतरराष्ट्रीय लवी मेला के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके पश्चात वह अंतरराष्ट्रीय लवी मेला 2023 की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में भी उपस्थित रहेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed