ई-टूरिस्‍ट वीज़ा पर पर्यटकों के आने की संख्‍या में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 252.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी

  •  ई-टूरिस्‍ट वीज़ा की सुविधा का लाभ उठाने वाले देशों में ब्रिटेन पहले स्‍थान पर, इसके बाद अमरीका व रूस का स्‍थान

 

नई दिल्ली: जनवरी, 2016 में ई-टूरिस्‍ट वीज़ा पर भारत में कुल 88,162 पर्यटक आये, जबकि पिछले वर्ष की इस अवधि के दौरान यह संख्‍या 25,023 थी। इस प्रकार भारत में ई-टूरिस्‍ट वीज़ा पर आने वालों की संख्‍या में 252.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

27 नवम्‍बर, 2014 से शुरू होने वाले ई-टूरिस्‍ट वीज़ा सुविधा वर्तमान में भारत के 16 हवाई अड्डों पर 113 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्‍ध है।

जनवरी, 2016 के दौरान ई-टूरिस्‍ट वीज़ा की मुख्‍य बातें इस प्रकार है :-

  • जनवरी 2016 के दौरान भारत में ई-टूरिस्‍ट वीज़ा पर कुल 88,162 पर्यटक आये, जबकि पिछले वर्ष की इस अवधि के दौरान यह संख्‍या 25,023 थी, जोकि 252.3 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
  • ई-टूरिस्‍ट वीज़ा पर आने वाले पर्यटकों की संख्‍या में यह भारी बढ़ोतरी 113 देशों के लिए ई-टूरिस्‍ट वीज़ा को प्रारम्‍भ कर दिये जाने के कारण हो सकती है। पहले 43 देशों के लिए ही यह सुविधा उपलब्‍ध थी।
  • जनवरी 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा सुविधा का लाभ उठाने वाले 10 प्रमुख देशों का प्रतिशत इस प्रकार है:-

इंग्‍लैंड (25.37%) अमरीका (15.17%), रूस (9.58%) फ्रांस (6.00%), ऑस्‍ट्रेलिया (5.25%), जर्मनी (4.23%), कनाडा (4.10%), चीन (3.96%), कोरिया (3.72 %) और यूक्रेन(2.86 %)

  • जनवरी 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर पर्यटकों के आगमन में 10 शीर्ष हवाई अड्डें का प्रतिशत हिस्‍सा इस प्रकार है-

नई दिल्‍ली (33.18%), मुम्‍बई (20.81%), गोवा (19.10%), चेन्‍नई (6.95%), बेंगलूरू (5.35%), कोच्चि (4.17%), कोलकाता (2.99%), त्रिवेन्‍द्रम (2.29%), हैदराबाद (2.13%), और अहमदाबाद हवाई अड्डा (1.75%)।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *