अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा कल से, ना होगा विधिवत शुभारंभ और ना ही समापन

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: 332 देवी-देवताओं को भेजा गया का निमंत्रण

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा  24 अक्तूबर से शुरू हो जा रहा है। कुल्लू दशहरा के लिए समिति ने जिला कुल्लू के 332 देवी-देवतओं को उत्सव में आने के लिए निमंत्रण भेज दिए हैं। यह निमंत्रण पत्र सभी कारदारों को उपमंडल अधिकारियों, तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों की मदद से पहुंचाए जाएंगे। आपदा के चलते रास्ते व सड़कों के अवरुद्ध होने से निमंत्रण पत्र 15 सितंबर तक सभी कारदारों तक पहुंचने की उम्मीद है।

 सहायक आयुक्त कुल्लू शशिपाल शर्मा ने कहा कि दशहरा उत्सव समिति कुल्लू ने जिला के 332 अधिक माफीदार और गैर माफीदार देवी-देवताओं को निमंत्रण पत्र भेजा है। वहीं सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि इस बार 15 देशों के कलाकार दल अंतरराष्ट्रीय कुल्लू विजया दशमी उत्सव में भाग लेंगे, जिसे पूरा अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने में सरकार और प्रशासन जुट गया है। इससे यहां की संस्कृति विदेशों तक पहुंचेगी तथा यहां पर्यटन का विकास होगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed