ताज़ा समाचार

शिमला: समरहिल रेस्क्यू ऑपरेशन के पांचवे दिन दो शव बरामद

शिमला: राजधानी शिमला के समरहिल के शिव बावड़ी मंदिर में हुए भूस्खलन में मरने वालों का आंकड़ा 16 पहुंच गया है। शिमला समरहिल रेस्क्यू ऑपरेशन के पांचवे दिन दो शव बरामद हुए हैंशवों को खोजने के लिए चलाए जा रहे अभियान के पांचवें दिन शुक्रवार को मामा-भांजे के शव मिले हैंसुबह शंकर नेगी जबकि शाम के समय अविनाश नेगी का शव बरामद हुआ  जानकारी अनुसार शिमला बालूगंज स्कूल में शारीरिक शिक्षक के रुप में  सेवाएं दे रहे थेलापता शंकर नेगी का शिव मंदिर से करीब 500 मीटर दूरी पर मिला है। वहीं, भांजे अविनाश नेगी का शव भी आसपास ही मिला है। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed