"देश" में इस वक्त "एकता" व "सतर्कता" दोनों जरूरी....

हिमाचल: जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह  

हिमाचल: प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया जिला मण्डी में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा के धर्मशाला में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, जिला सोलन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, जिला चम्बा में कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार तथा जिला हमीरपुर में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, जिला ऊना में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, जिला शिमला में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह, जिला सिरमौर के नाहन में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, ज़िला बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आर.एस.बाली और जिला लाहौल-स्पिति के केलांग में मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ धर्मशाला में, मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार तथा संजय अवस्थी स्वास्थ्य मंत्री के साथ सोलन में तथा मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह के साथ शिमला में उपस्थित रहेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed