कार्यक्रम की अनुमति सुनिश्चित करना होटल व मैरिज पैलेज प्रबंधकों का भी दायित्वः डीसी

बारिश से प्रभावित हुए घरों की सुरक्षा दीवारों के लिए 3,940 कार्यों के लिए 36.13 करोड़ रूपये स्वीकृत – उपायुक्त

घरों की सुरक्षा दीवारों को मनरेगा के तहत करवाने की पहल की है ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके

ऊना: गत दिनों जिला में हुई भारी बारिश के कारण जिला ऊना के विभिन्न क्षेत्रों के गांवों के प्रभावित लोगों के पास पहुंचकर प्रशासन लगातार सहायता कर रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि भारी वर्षा से प्रभावित जिला के लोगों को हर प्रकार की सहायता मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण जिला ऊना के जिन घरों को नुक्सान पहुंचा है उनके घरों की सुरक्षा दीवारों को मनरेगा के अंतर्गत करवाने की पहल की है ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके।

उन्होंने बताया कि जिला ऊना में मनरेगा के तहत किए जाने वाले 3,940 कार्यों के लिए 3613.43239 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। इसी के तहत अंब ब्लॉक के तहत कुल 515 कार्यों पर 502.26 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे।

बंगाणा ब्लॉक के तहत कुल 2002 कार्यों पर 1947.65 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे जिसके तहत बंगाणा ब्लॉक के 1948 कार्याें पर 1781.70 लाख रूपये तथा लोक निर्माण विभाग के वृत्त जोल में 4 कार्यों के लिए 16.95 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया गगरेट ब्लॉक के तहत रिटेनिंग वाल के 374 कार्यों के लिए 187 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हरोली ब्लॉक के अंतर्गत 672 कार्याें के लिए 658.70 लाख रूपये व्यय किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त ऊना ब्लॉक में कुल 377 कार्यों के लिए 317.815 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि इन सभी कार्यों को करने के लिए मनरेगा गाइडलाईन के तहत कार्यों को पूर्ण किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed