शिमला: MC हाउस में पानी के मुद्दे को लेकर हुआ हंगामा

शिमला : शिमला नगर निगम के हाउस में आज पानी के मुद्दे को लेकर काफी हंगामा हुआ। भाजपा पार्षदों ने शिमला शहर में बीते दिनों हुई पानी की किल्लत को लेकर हाउस में मुद्दा हुआ। इस दौरान बीजेपी पार्षद कुर्सी से उतर कर जमीन पर बैठ गए और सदन में सत्ता पक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पार्षदों ने प्रशासन पर पानी के लिए बीजेपी शासित पार्षदों के क्षेत्रों में सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। शिमला में पिछले दो सप्ताह के दौरान लोगों को चार से आठ दिन बाद पानी मिल रहा है। यही नहीं कई क्षेत्रों में रात दो तीन बजे तक सप्लाई दी जा रही है। इससे शिमला के लोग परेशान है। 

वहीं महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि यह स्थिति प्राकृतिक आपदा के कारण पैदा हुई है। नदियों में गाद आने से पानी की लिफ्टिंग बंद हो गई थी। इस वजह से जनता को परेशानी हुई है। अब धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed