अग्निवीरवायु चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा 13 अक्तूबर से

ऑनलाइन पंजीकरण 27 जुलाई से 17 अगस्त तक

सोलन: भारतीय वायु सेना की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरवायु के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा 13 अक्तूबर, 2023 से आयोजित की जाएगी। यह जानकारी वायुसेना भर्ती कोर अम्बाला के विंग कमाण्डर एस.वी.जी रेड्डी ने दी।

विंग कमाण्डर रेड्डी ने कहा कि इस अग्निवीरवायु भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण वेब पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण 27 जुलाई, 2023 प्रातः 10.00 बजे से 17 अगस्त, 2023 की रात्रि 11.00 बजे तक किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि इस भर्ती के लिए 27 जून, 2003 से 27 दिसम्बर, 2006 के मध्य जन्मे उम्मीदवार पात्र है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र उम्मीदवारों का अविवाहित होना आवश्यक है।

विंग कमाण्डर एस.वी.जी. रेड्डी ने कहा कि इस भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा सहित अन्य पूर्ण जानकारी वेब पोर्टhttps://agnipathvayu.cdac.in पर उपलब्ध है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed