हिमाचल: प्रदेश में जारी भारी बारिश और बाढ़ को देखते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों में दाखिला लेने की तारीख 22 जुलाई तक बढ़ा दी है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। शिमला और मंडी विश्वविद्यालय के तहत आने वाले सभी कॉलेजों पर यह आदेश लागू होंगे। कॉलेजों में दाखिलों को लेकर बीते दिनों जारी हुए शेड्यूल के तहत आठ जुलाई अंतिम तारीख थी। फिर इसे 15 जुलाई तक बढ़ाया गया था। अब 22 जुलाई तक दाखिल हो सकेंगे।