शिमला : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर ने भाजपा के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि पूर्व की भाजपा सरकार अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में कार्यकाल में जनहित का एक भी कम नहीं कर पायी और पूरे पांच वर्ष भाजपा नेताओं की आपसी खींचतान मे बीत गए।प्रदेश का जनमानस चाहे कर्मचारी अधिकारी वर्ग या बेरोजगार युवा वर्ग बार बार जयराम सरकार के सामने अपनी समस्याओं को गिड़गिड़ाते रहे। बलदेव ठाकुर ने कहा कि शिक्षित युवा वर्ग बार बार प्रदेश सरकार के तहत रोजगार के लिए परीक्षा देते रहे किन्तु भ्रष्टाचार की सीमा इतनी बढ़ गयी थी कि कानून की रक्षक मानी जाने वाले पुलिस विभाग में ही पेपर लीक का बहुत बड़ा मामला सामने आया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में कोविड काल मे हुआ घोटाला किसी से छिपा नहीं है। बलदेव ठाकुर ने कहा कि स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड में भाजपा शासन में पूरे पांच साल पेपर पहले ही बिक जाते थे और जो युवा दिन रात ईमानदारी से मेहनत कर रहा था उसको भ्रष्टाचार के चलते मेरिट से बाहर कर दिया जाता था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की बागडोर जैसे ही मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सूक्खु ने संभाली पहले दिन ही उन्होंने साफ कर दिया कि पिछली भाजपा सरकार ने पांच साल भ्रष्टाचार की हर सीमा लांघी किन्तु वर्तमान काँग्रेस सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करेगी। इसी के चलते भ्रष्टाचार के अड्डे स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड हमीरपुर को भंग कर दिया और उसके कई कर्मचारी औरबोर्ड सचिव सलाखों के पीछे गया। बलदेव ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेता बार बार बयान देकर जनमानस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे कि बेशक काँग्रेस ने ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने की गारंटी दी है किंतु किसी भी सूरत में ओल्ड पेंशन बहाल नहीं हो सकती और जब कैबिनेट मे मुख्यमंत्री सुखविन्दर सूक्खु की अध्यक्षता में ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने का मेमोरेंडम जारी हुआ तब भी पूर्व मुख्यमंत्री जयराम समेत सभी भजपा नेता यही कहकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते रहे कि कैबिनेट मे ओल्ड पेंशन को लेकर जो मेमोरेंडम सामने आया है वो गलत है। बलदेव ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते ओल्ड पेंशन बहाल करने की घोषणा के साथ साथ ये भी साफ कर दिया कि बेशक ओल्ड पेंशन बहाल होने से 900 करोड़ का वितीय बोझ प्रदेश पर पड़ेगा। किन्तु ये पैसा कहाँ से आएगा उसका इंतजाम भी कर दिया गया है और ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल होने से लगभग एक लाख छतीस हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे और कर्मचारियों का शोषण जो भाजपा ने अपने पिछले कार्यकाल में किया वर्तमान की काँग्रेस सरकार कर्मचारियों के हितों की पूरी रक्षा करेगी। बलदेव ठाकुर ने कहा कि जिस दिन से ओल्ड पेंशन स्कीम प्रदेश की सूक्खु सरकार ने बहाली की है उस दिन के बाद भाजपा मानसिक बदहाली के दौर से गुजर रही है और अब भाजपा जनता को गुमराह करने के नए हथकंडे ढूंढ रही है।