शहरवासियों को बड़ी राहत: कोरोना वायरस के चलते नहीं बढ़ेगा 3 माह तक प्रॉपर्टी टैक्स और ना ही गार्बेज और पानी की दरें

MC Shimla: नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ, सुरेन्द्र चौहान मेयर व उमा कौशल डिप्टी मेयर, औपचारिक घोषणा कुछ देर में

शिमला: नगर निगम शिमला के नवनिर्वाचित पार्षदों ने सोमवार को पद एंव गोपनीयता की शपथ ली। अब थोड़ी देर में शिमला को  मेयर और डिप्टी मेयर मिलेंगे। जानकारी अनुसार शिमला के सुरेंद्र चौहान मेयर होंगे तो वहीं उमा कौशल डिप्टी मेयर बन सकतीं हैं।  थोड़ी ही देर में 12 बजे मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव होगा

शपथ ग्रहण समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, शिमला शहरी से विधायक हरीश जनारथा, बड़सर से विधायक इंद्रदत्त लखनपाल मौजूद रहे।  शिवम प्रताप सिंह ने नवनिर्वाचित पार्षदों को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed