शिमला : बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण

 शिमला: बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत  शिमला शहरी ब्लॉक में कार्यरत सभी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पूर्व गर्भाधान और प्रसव निदान तकनीक अधिनियम व महिला एवं बाल विकास  विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

उन्होंने बताया कि  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा जमीनी स्तर पर पात्र बच्चों, गर्भवती व धात्री माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा प्रदान करने व उन तक परामर्श गृह भ्रमण द्वारा जरूरी सूचना पहुंचाने बारे सामंजस्य व समन्वय बनाना था। 

इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत अधिवक्ता राजीव राय ने आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भधारण पूर्व और प्रसव निदान तकनीक अधिनियम पर पूर्ण जानकारी दी जिसका उद्देश्य अग्रिम पंक्ति की कार्यकर्ताओं को समाज में गिरते शिशु लिंग अनुपात को सुधारने सम्बन्धी जागरूकता फैलाने में सहायता मिले। 

एक दिवसीय प्रशिक्षण समारोह में जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पाॅल द्वारा पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से बताया गया व परियोजना के अन्तर्गत की जाने वाली गतिविधियों बारे भी चर्चा की गई। 

इस मौके पर पार्षद ममता चंदेल, पार्षद अकुंश वर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक काउंसलर स्वास्थ्य विभाग, पर्यवेक्षिकाएं व पोषण समन्वयक, भी उपस्थित रहें । 

कार्यशाला के अन्त में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई । इस कार्यशाला में लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed