Himachal Coronavirus Update : प्रदेश में आज आये कोरोना के1949 मामले, वहीं आज ठीक हुए 3686 मरीज

हिमाचल कोरोना अपडेट..

हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना के 133 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 8,  चंबा में 11, हमीरपुर में 9, कांगड़ा में 38,  किन्नौर में 4, कुल्लू में 6, लाहुल स्पीति 1, मण्डी 27, शिमला में 8,  सिरमौर में 4, सोलन में 8 और ऊना में 9  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 205 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 22,  चंबा से 0,  हमीरपुर में 37, कांगड़ा में 64, किन्नौर से 0, कुल्लू में 6, लाहुल स्पीति 3, मण्डी 38,  शिमला 9, सिरमौर से 0,  सोलन में 15 और ऊना में 11  लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 321679 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 950  हैं। अब तक 316492 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 4216 लोगों की मौत हो चुकी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed