बजट अपेक्षा के अनुरूप नही; हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों के विकास के लिये कुछ भी नहीं- प्रतिभा सिंह
बजट अपेक्षा के अनुरूप नही; हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों के विकास के लिये कुछ भी नहीं- प्रतिभा सिंह
शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने केंद्रीय बजट को दिशाहीन बताते हुए कहा है कि बजट अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। उन्हें उम्मीद थी कि बजट में आयकर छूट का दायरा बढेगा और बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी कम करने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे।
प्रतिभा सिंह ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बजट में हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों के विकास के लिये कुछ भी नहीं है। हिमाचल प्रदेश के बागवानों की पूरी तरह उपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा है कि यह बजट पूंजीवाद को बढ़ावा देगा और अमीर व गरीब के बीच खाई बढ़ेगी।