अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल एप्प शुरू

शिमला: दोस्त का मोबाइल लेकर गूगल-पे ऐप से की ट्रांजेक्शन..

शिमला: राजधानी शिमला में एक युवक ने अपने दोस्त पर धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज कराया । युवक ने उससे मोबाइल फोन लेकर एक लाख रुपए की राशि निकाल ली। पुलिस ने युवक की शिकायत लेकर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

जानकारी के मुताबिक कामेश्वर दत्त के साथ यह घटना रामपुर निवासी अनिल कुमार ने द्वारा की गई। अनिल कुमार व कामेश्वर की आपस में दोस्ती है। कामेश्वर दत्त संजौली के सिमिट्री में किराए के कमरे में रहता है और अनिल कुमार ने ही कामेश्वर के मोबाइल पर फेसबुक के अलावा पैसों की ट्रांजैक्शन के लिए गूगल-पे अकाऊंट बनाया था। अनिल ने गूगल-पे अकाऊंट बनाने के बाद कामेश्वर का मोबाइल यह कहते हुए अपने पास रखा था कि वह एक-दो दिन में उसे लौटा देगा।

कामेश्वर ने ढली थाना पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि अनिल ने उसके मोबाइल में गूगल-पे की सुविधा और पासवर्ड भी मोबाइल में सेव होने के कारण उसका लाभ उठाते हुए उसकी जानकारी के बिना एक लाख रुपए की निकासी कर ली। शिमला पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed