हिमाचल: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों-गैर शिक्षकों को चार अप्रैल तक अवकाश

HPBOSE: आठवीं, दसवीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित

हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की सितंबर 2022 में संचालित की गई आठवीं, दसवीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आठवीं कक्षा का परिणाम 72 फीसदी रहा है।10वीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम 41 फीसदी रहा है। इसके अलावा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की विशेष अंक सुधार की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया है। बोर्ड सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन माध्यम से तीन फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये प्रति विषय, जबकि पुनर्मूल्यांकन के लिए 400 रुपये प्रति विषय की दर से शुल्क अदा करना होगा। पुनर्मूल्यांकन में आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।

आठवीं कक्षा की एसओएस की अनुपूरक परीक्षा में 716 अभ्यर्थी बैठे थे। 515 परीक्षार्थियों को पास घोषित किया गया है, जबकि एक अभ्यर्थी का परिणाम फेल रहा है। वहीं 156 का परिणाम री-अपीयर, तीन का आरएलई, 23 का आरएलएफ और 18 परीक्षार्थियों का परिणाम आरएलडी घोषित किया गया है।

10वीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम 41 फीसदी रहा है। परीक्षा में 7,351 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 2,980 को पास घोषित किया गया है। 32 अभ्यर्थी फेल, 2,622 री अपीयर, 1,176 आरएलई, 407 आरएलएफ, 87 आरएलडी, 28 पीआरएस, 12 पीआरसी और सात परीक्षार्थियों का परिणाम डीआईएस घोषित किया गया है।

10वीं कक्षा की विशेष अंक सुधार की अनुपूरक परीक्षा में 6,527 अभ्यर्थी बैठे थे। 5,427 परीक्षार्थियों को पास घोषित किया गया है। 278 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। 543 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम आरएलडी, 107 अभ्यर्थियों का परिणाम आरएलई और 172 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम परीक्षा शुल्क जमा न करवाने के कारण आरएलएफ घोषित किया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed