CBSE 10th 12th Exam Date 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है। CBSE Board ने नोटिफिकेशन जारी कर डेटशीट की जानकारी दी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, CBSE 10th परीक्षा 15 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएगी। वहीं 12वीं की परीक्षा भी 15 फरवरी से 05 अप्रैल 2023 तक चलेगी। छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.inऔर cbse.gov.inपर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं।
CBSE Board की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा इस साल एक टर्म में ही आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई बोर्ड के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन तथा प्रोजेक्ट मूल्यांकन 02 जनवरी 2023 से शुरू होंगे।