मतदान प्रक्रिया में बदलाव की तैयारी में चुनाव आयोग ..

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया में बड़े स्तर के बदलाव की तैयारी कर रहा है। इसके अनुसार अब देश में कहीं से भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में वोट डालना संभव हो जाएगा। किसी भी राज्‍य में रहने वाले नागरिकों को मतदान करने के लिए घर जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि  आयोग की नई तकनीक की मदद से कहीं से भी मतदान कर सकते हैं।

रिमोट वोटिंग के लिए आयोग ने बहु निर्वाचन क्षेत्र रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन  तैयार की है। इस मशीन के द्वारा एक मतदान केन्‍द्र  से 72 विभिन्‍न निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान किया जा सकता है।

इस संबंध में आयोग ने सभी राजनीतिक दलों की अगले महीने की 16 तारीख को बैठक बुलाई है। बैठक में तकनीकी दल और विशेषज्ञ बहु निर्वाचन क्षेत्र रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के उपयोग की जानकारी देंगे।

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से 31 जनवरी तक इस मतदान प्रणाली के बारे में अपने सुझाव देने को कहा है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed