शिमला: राज्य निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश की नगर समितियों के आम चुनाव का कार्यक्रम अधिसूचित कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि 26, 28 व 29 दिसम्बर, 2015 को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे के बीच निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त अधिकारियों के समक्ष निर्धारित स्थलों पर नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की छंटनी 30 दिसम्बर, 2015 को सुबह 10 बजे होगी और उम्मीदवार प्रथम जनवरी, 2016 को प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे के बीच अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों की सूची चुनाव चिन्ह सहित नामांकन वापिस लेने की प्रक्रिया समाप्त होने के तुरन्त बाद प्रथम जनवरी, 2016 को तैयार कर ली जाएगी और आम लोगों के लिए मतदान केन्द्रों की सूची 26 दिसम्बर, 2015 को या इससे पूर्व लगा दी जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो 10 जनवरी, 2016 को प्रातः 7 बजे से सायं 3 बजे तक चुनाव करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वोटों की गिनती निकायों के मुख्यालय में मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद की जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया 11 जनवरी, 2016 को पूरी कर ली जाएगी।