नई दिल्ली : केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर रिटर्न में भरे गए दोषपूर्ण टीडीएस विवरण में ऑनलाइन सुधार की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। करदाताओं को सुधार के लिए आवेदन करते वक्त आयकर विभाग के ई फाइलिंग पोर्टल (www.incometaxindiaefiling.gov.in) पर टीडीएस अनुसूची का पूरा विवरण भरना पड़ता था। अधूरे टीडीएस विवरण की त्रुटियों में सुधार के आवेदनों को कार्यवाही के लिए आगे बढ़ाने में इससे विलंब हो रहा था जिससे करदाताओं को परेशानी हो रही थी।
इस असुविधा को दूर करने के लिए आयकर विभाग के पार्टल पर ऑनलाइन संशोधन का आग्रह करने के वक्त टीडीएस की अनुसूची भरने की पूर्व सुविधा को सरल बना दिया गया है। इससे टीडीएस विवरण में सुधार और नई जानकारी जोड़ना आसान हो गया है। इस सरलीकरण से उम्मीद की जा रही है कि टीडीएस असंगति में सुधार चाहनेवाले करदाताओं का नियम पालन करने में आर ही दिक्क्तें कम हो जाएंगी।