शिमला: विधानसभा क्षेत्र कुसुम्पटी से सीपीएम के प्रत्याशी कुलदीप सिंह तंवर ने नामाकंन पत्र किया दाखिल

डॉ. कुलदीप सिंह तंवर का नामांकन कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विकास का पहला कदम – पुंडीर
सीपीआईएम का दावा – विधानसभा में अकेले नहीं जायेंगे राकेश सिंघा

शिमला: डॉ. कुलदीप सिंह तंवर का नामांकन दाखिल करने के साथ ही सीपीआई(एम) कसुम्पटी ने जीत का दावा किया है। सीपीआई(एम) लोकल कमेटी के सचिव सत्यवान पुंडीर के प्रैस में जारी बयान में कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र राजधानी के निकट होते हुए भी सबसे पिछड़े क्षेत्रों में आता है। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क परिवहन, के हालात बदतर हैं। पुंडीर ने कहा कि जनता कांग्रेस और भाजपा की करगुजारियों के आज़िज़ आ चुकी है और बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि इस बार शहरी क्षेत्र से भी सीपीआई(एम) को भारी समर्थन मिलेगा क्योंकि न तो भाजपा शासित नगर निगम ने मर्ज्ड एरिया में कोई विकास किया और न ही कांग्रेस के विधायक ने क्षेत्र के विकास पर कोई तवज्जो दी।
वहीं कसुम्पटी से सीपीआई(एम) के प्रत्याशी डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि उन्हें कसुम्पटी की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे उन्हें अपना समर्थन और आशीर्वाद देगी।
उन्होंने कहा कि इस बार जनता राकेश सिंघा के साथ एक पूरी टीम विधानसभा में भेजेगी। शिम्पा जिला में ठियोग, कसुम्पटी, शिमला शहर और जुब्बल-कोटखाई से सीपीआई(एम) को अच्छा समर्थन मिल रहा है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed