दूसरे डिपुओं से नहीं मिल रहा उपभोक्ताओं को राशन

दालों की खुदरा कीमतों में गिरावट का रुख

नई दिल्ली: राज्‍यों से प्राप्‍त बाजार रिपोर्टों के मुताबिक दालों की खुदरा कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। जमाखोरी की रोकथाम वाले अभियान के तहत जब्‍त की गई दालों को बाजार में जारी करने के काम में तेजी लाई जा रही है। नई फसल की आवक भी शुरू हो गई है। इससे कीमतों को और नीचे लाने में मदद मिलेगी।

पिछले सप्‍ताह विभिन्‍न दालों की कीमतों में बदलाव कुछ इस तरह से रहा :-  

                                             (प्रति किलो कीमत रुपये में)

 

 

जिन्‍स

दैनिक औसत खुदरा मूल्‍य
कीमत दर्ज एक सप्‍ताह पहले परिवर्तन फीसदी में
18/11/2015 11/11/2015 1 सप्‍ताह
तूर/अरहर दाल 152.11 157.77 -3.59
उड़द दाल 141.28 150.43 -6.08
मूंग दाल 108.45 110.17 -1.56
चने की दाल 69.6 69.66 -0.09

 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *