चम्बा और लाहौल स्पीति में पंचायत चुनावों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थानों के चुनावों के दृष्टिगत चम्बा जिले के पांगी और भरमौर विकास खण्डों तथा लाहौल एवं स्पीति जिले के विकास खण्ड स्पीति स्थित काजा में 26 नवम्बर, 2015 को (यदि चुनाव होते हैं) सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि इस दिन इन क्षेत्रों में समस्त सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम, शिक्षण संस्थान और औद्योगिक विवाद अधिनियम के अन्तर्गत औद्योगिक इकाइयां और दुकानें बंद रहेंगी। दैनिक भोगी कर्मियों के लिए यह वैतनिक अवकाश होगा तथा नेगोशियेबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट-1881 की धारा 25 के अन्तर्गत होगा।

यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन क्षेत्रों में होने वाले पंचायती राज संस्थानों के चुनाव में मतदान करने वाले राज्य के विभिन्न भागों में कार्यरत कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान किया जाएगा। यह अवकाश सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी से कर्मचारी द्वारा मतदान किए जाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही दिया जाएगा।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *