कंवर सिंह “एसजेवीएन” के निदेशक (सिविल) नियुक्‍त

  • सिंह पहले एनएचपीसी लिमिटेड में थे कार्यकारी निदेशक (संविदा एवं मध्‍यस्‍थता)
  • सिंह को निर्माण उद्योग विकास परिषद (सीआईडीसी) द्वारा वर्ष 2010 में ”आऊटस्‍टैंडिंग पब्लिक ऑफिसर ” पुरस्‍कार से भी किया गया है सम्‍मानित
कंवर सिंह एसजेवीएन के निदेशक (सिविल) नियुक्‍त

कंवर सिंह एसजेवीएन के निदेशक (सिविल) नियुक्‍

शिमला: भारत सरकार ने कंवर सिंह को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एसजेवीएन लिमिटेड में निदेशक (सिविल) नियुक्‍त किया हैI एसजेवीएन में आने से पहले सिंह एनएचपीसी लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक (संविदा एवं मध्‍यस्‍थता) थेI उन्‍हें जल विद्युत क्षेत्र में 33 वर्षों का अनुभव हासिल हैI उन्‍होंने 1982 में ट्रेनी इंजीनियर के रूप में एनएचपीसी ज्‍वाईन की तथा विभिन्‍न पदों पर रहते हुए कार्यकारी निदेशक के पद को शोभायमान कियाI वे एनएचपीसी के दुलहस्‍ती एवं धौलीगंगा जलविद्युत परियोजना में विभिन्‍न स्‍तरों पर संबद्ध रहे हैंI

कंवर सिंह की संविदागत शर्तों के निर्धारण (पैकेजों के साथ-साथ टर्नकी विधि‍), बोलियों के मूल्‍यांकन, संविदागत अभिशासन एवं विवाद बोर्ड/मध्‍यस्‍थता के जरिए विवादों को सुलझाने का गहन अनुभव हैI

कंवर सिंह एनआईटी, कुरुक्षेत्र से सिविल इंजीनियरिंग (आनर्स) में स्‍नातक हैंI सिंह को निर्माण उद्योग विकास परिषद (सीआईडीसी) द्वारा वर्ष 2010 में ”आऊटस्‍टैंडिंग पब्लिक ऑफिसर ” पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया गया हैI

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *