ठियोग : बागवानों ने किया धरना प्रदर्शन, 5 अगस्त को करेंगे सचिवालय का घेराव…

शिमला: कार्टन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सेब बहुल इलाकों में संयुक्त किसान मंच के बैनर तले बुधवार को सैकड़ों बागवानों ने ठियोग, रोहड़ू, रामपुर, निरमंड, नारकंडा, कोटखाई, चौपाल, आनी में प्रदर्शन किए गए। बागवानों ने आगामी 5 अगस्त को महंगे कार्टन और APMC शिमला द्वारा शोघी बैरियर पर की जा रही वसूली के खिलाफ राज्य सचिवालय के घेराव का निर्णय लिया है। सेब उत्पादक संघ के अध्यक्ष सोहन ठाकुर ने कहा कि 5 अगस्त को प्रदेशभर से सैकड़ों बागवान सचिवालय का घेराव करने शिमला पहुंचेगे।

सेब उत्पादक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल 25 जुलाई को दिल्ली जाकर केंद्रीय कृषि मंत्री को ज्ञापन सौपेगा और कार्टन पर GTS को खत्म करने व सेब आयात शुल्क 100 फीसदी करने समेत कृषि इनपुट पर सब्सिडी बहाल करने की मांग उठाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्टन के दाम कम नहीं किए और शोघी बैरियर पर बागवानों से अवैध वसूली नहीं रोकी गई तो 5 अगस्त से ही इसके खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed