हिमाचल: कोयले की अंगीठी की गैस लगने से दो की मौत

शिमला: करंट लगने से आउटसोर्स कर्मी सहित दो की मौत

शिमला: शिमला जिले की तहसील नेरवा की मानु भाविया पंचायत के भूट कैंची और मानु गांव के बीच मनोलटुवा में बुधवार देर शाम को करंट की चपेट में आने से आउटसोर्स कर्मचारी सहित दो लोगों की मौत हो गई। बिजली के खंभे को खड़ा करते समय एचटी लाइन पर गिरने से यह हादसा हुआ। अमन शर्मा विद्युत बोर्ड में आउटसोर्स पर तैनात था। वह कुछ अन्य लोगों के साथ घर के लिए बन रही सड़क के किनारे एक खंभा बदल रहा था। इस दौरान खंभा अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही एचटी लाइन पर गिर गया। खंभा पकड़कर खड़े अमर सिंह (47) पुत्र राय सिंह गांव और डाकघर गयांह और अमन शर्मा (24) पुत्र लायक राम गांव सिडाय डाकघर गयांह हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गए।

दोनों को स्थानीय लोगों ने नेरवा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वीरवार को ही पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। प्रशासन से मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed