5 दिसंबर से लागू होंगे पैन कार्ड के ये नए नियम....

“पैन कार्ड” बेसिक डॉक्युमेंट…जिससे कई तरह की सुविधाएं पा सकते हैं आप

फीस

पैन कार्ड के लिए 96 रुपये चार्ज किए जाते हैं।

 यह फीस UTIITSL के पैन सर्विस सेंटर पर कैश, चेक या डिमांड ड्राफ्ट के जरिये फॉर्म जमा करने से पहले अदा की जा सकती है।

 डिमांड ड्रॉफ्ट या चेक एनएसडीएल-पैन के नाम से बना हो

  डिमांड ड्रॉफ्ट मुंबई में भुगतान हो, ड्रॉफ्ट के पीछे आवेदक का नाम और पावती संख्या लिखी होनी चाहिए

  चेक से भुगतान एचडीएफसी बैंक से भुगतान कर सकते हैं , जमा पर्ची पर NSDLPAN लिखा होना चाहिए

कैसे मिलता है तैयार पैन कार्ड

 फॉर्म भरकर जमा करने के 15 से 20 दिन के अंदर पैन कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिये आपके घर के पते पर आ जाता है।

देरी होने पर

अगर 20 दिन बाद भी न आए तो आप रसीद पर दिए 15 अंकों के कूपन नंबर के जरिये इंटरनेट से पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

 इसके लिए www.utiitsl.com साइट पर Services के ऑप्शन पर जाएं।

 यहां PAN Card ऑप्शन मिलेगा, जहां Track your PAN Card लिखा दिखाई देगा।

 इसे क्लिक करते ही आपके सामने दो कॉलम आएंगे।

 इसमें कूपन नंबर के ऑप्शन में रसीद में दिया गया कूपन नंबर डाल दें। आपके सामने पैन कार्ड का स्टेटस आ जाएगा।

कॉमन गलती

– फार्म 49 ए के कॉलम नंबर 6 में शादीशुदा महिलाएं अक्सर गलती कर देती हैं। वह पिता के नाम के स्थान पर अपने पति का नाम लिख देती हैं।

जिनके पास पैन कार्ड है: जानिए अपने पैन कार्ड को

पैन कार्ड पर जानकारी होती है:

 पूरे नाम की

 डेट ऑफ बर्थ की

 पिता के नाम की

10 अंक+अक्षर हैं , जैसे ANSPT7149N

 पहले 5 अक्षर अंग्रेजी के होते हैं।

-इनमें से शुरू के 3 अक्षर AAA से ZZZ के बीच कुछ भी हो सकते हैं।

– चौथा अक्षर इनमें से कोई एक हो सकता है :

C- Company

P- Person

H- HUF (Hindu Undivided Family)

F- Firm

A- Association of Persons (AOP)

T- AOP (Trust)

B- Body of Individuals (BOI)

L- Local Authority

J- Artificial Judicial Person

G- Govt

 पैन का पांचवां अक्षर बतलाता है :

 आपका सरनेम।

 अगले पांच नंबर 0001 से लेकर 9999 के बीच कुछ भी हो सकते हैं।

उदाहरणत:

 मिसाल के लिए यह पैन नंबर AAIPM5443H लें।

 इसमें चौथा अक्षर यह बता रहा है कि यह किसी शख्स (Person) का पैन नंबर है।

 पांचवा अक्षर उसके सरनेम के बारे में है, जो M अक्षर से शुरू होता है।

बनवाने के लाभ

 आपको अपना पासपोर्ट बनवाना हो या कोई लाइसेंस, पैन कार्ड उपयोगी है।

 यह आईडी प्रूफ और सिग्नेचर प्रूफ के तौर पर स्वीकार किया जाता है।

 बैंक में अकाउंट खुलवाने के साथ कहीं से लोन लेना है तो इनमें आपको पैन कार्ड की बेहद जरूरत होगी।

 50 हजार रुपए से ज्यादा की रकम जमा या निकासी पर भी पैन नंबर देना होता है।

घर में बिजली, पानी, गैस का कनेक्शन लेने के लिए, वाहन खरीदने आदि में भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

 बदलाव और पैन कार्ड खो जाने पर

 किसी भी तरह के करेक्शन के लिए, पता बदलवाने के लिए या फोटो बदलवाने के लिए एक ही तरीका है, आपको दोबारा अप्लाई

आपको अपना पासपोर्ट बनवाना हो या कोई लाइसेंस, उपयोगी है पैन कार्ड

आपको अपना पासपोर्ट बनवाना हो या कोई लाइसेंस, उपयोगी है पैन कार्ड

करना होगा और पूरी प्रक्रिया दोबारा से करनी होगी।

इसके लिए Request for new PAN Card or/and Changes or Correction in PAN Data फॉर्म भरना होगा।

 यह फॉर्म पैन सर्विस सेंटर से भी लिया जा सकता है। फॉर्म के साथ 96 रुपये फीस देनी होगी।

 फॉर्म यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं : https://www.tin-nsdl.com/pan/downloads-pan.php

अगर आपके पास पैन है, लेकिन पैन कार्ड नहीं है या खो गया है यानी आप अपने सभी पुराने डिटेल्स के साथ नया पैन कार्ड पाना चाहते हैं, तो आपको फॉर्म में हर कॉलम के लेफ्ट मोस्ट साइड में बने बॉक्स में कहीं भी टिक नहीं करना है, लेकिन सभी कॉलम भरने हैं।

 अगर आपके पास पैन है और आप उसमें कोई करेक्शन या बदलाव कराना चाहते हैं तो इसी फॉर्म के सभी कॉलमों को भरें और जिन सूचनाओं में आप बदलाव चाहते हैं, उनके लेफ्ट मोस्ट बॉक्स को टिक करते जाएं।

 फॉर्म के साथ पहले की तरह आइडेंटिटी प्रूफ और एडेस प्रूफ की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी लगेगी।

 अड्रेस बदलने के लिए नया पैन चाहने वाले नए अड्रेस प्रूफ की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी लगाएं।

 अगर पैन खोया या चोरी हुआ है तो साथ में खोए गए पैन कार्ड की नजदीकी पुलिस स्टेशन में कराई गई एनसीआर या शिकायत की कॉपी भी जमा करनी होगी। 

शिकायत यहां करें

 आप अक्नॉलिजमेंट स्लिप पर लिखे पुणे हेड ऑफिस के हेल्पलाइन नेबर : 020-2721-8080 पर फोन करके या 020-2721-8081 पर फैक्स करके जानकारी ले सकते हैं।

ईमेल है: tiniinfo@nsdl.co.in

 नई दिल्ली स्थिति एनएसडीएल के ब्रांच ऑफिस में कोई भी शिकायत कर सकते है।

पता है : 409/410 , अशोक एस्टेट बिल्डिंग, चौथी मंजिल, बाराखंभा रोड, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली 110001

फोन: 011-23353815 और 2335-3817

 कहां से बनेगा पैन?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से आप इन सेंटरों की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए www.incometaxindia.gov.in पर जाएं। लेफ्ट साइड में ऊपर PAN पर क्लिक करें। इसमें PAN Application Centres में जाकर UTIITSLपर क्लिक करें। इसके बाद अपना राज्य और शहर भरने पर आपको पैन सर्विस सेंटरों की जानकारी मिल जाएगी। या फिर अपने नजदीक के किसी भी पैन ऐप्लिकेशन सेंटर पर जाएं और वहीं से फॉर्म खरीदकर अप्लाई कर दें। इन सेंटरों पर फॉर्म भरवाने में भी मदद की जाती है। फॉर्म जमा करने के बाद रसीद जरूर लें।

पैन से संबंधित पत्र व्यवहार

पैन के प्रस्तुत फॉर्म के डिजिटाइजेशन के बाद एनएसडीएल आवेदन के विवरण आयकर विभाग (आईटीडी) को भेज देता है।

   पैन के आवंटन के लिए आवेदन (फॉर्म 49ए) के मामले में आईटीडी द्वारा नया पैन आबंटित कर दिया जाता है. आईटीडी द्वारा पैन आवंटन करने के बाद एनएसडीएल पैन कार्ड प्रिंट करता है और आवंटन पत्र के साथ इसे संबंधित आवेदक को भेज देता है।

   ‘नये पैन कार्ड या/तथा पैन डेटा में परिवर्तन या संशोधन के लिए अनुरोध’ के मामले में डेटाबेस को अद्यतन करने के लिए आवेदन को आईटीडी के पास भेज दिया जाता है और आईटीडी से पुष्टि प्राप्त होने के बाद नया पैन कार्ड प्रिंट किया जाता है और आवेदक को भेज दिया जाता है।

   सभी पत्र फॉर्म में दिये गये पते ‘पत्र-व्यवहार के लिए पता’ पर भेजे जाते हैं. जिन आवेदकों ने आवेदन में वैध ई-मेल आईडी भी लिखा है, उनको पैन आबंटन पत्र के साथसाथ ई-मेल के द्वारा नये पैन के बारे में सुचित किया जाता है. आवेदकों को आवेदन फॉर्म में अपना टेलीफोन नंबर (अधिमानतः मोबाइल नंबर) लिखने के लिए सलाह दी जाती है. आवेदन में किसी प्रकार की विसंगति होने पर संप्रेषण का यह तीव्र साधन है।

Pages: 1 2

सम्बंधित समाचार

Comments are closed