15 से 18 साल के बच्चों का दूसरे चरण का कोरोना टीकाकरण 17 जनवरी से शुरू : सीएमओ जिला शिमला डॉ.सुरेखा चोपड़ा
15 से 18 साल के बच्चों का दूसरे चरण का कोरोना टीकाकरण 17 जनवरी से शुरू : सीएमओ जिला शिमला डॉ.सुरेखा चोपड़ा
सीएमओ जिला शिमला डॉ.सुरेखा चोपड़ा ने कहा :-जो बच्चे किसी कारणवश 3 से 12 जनवरी तक टीकाकरण की सुविधा का लाभ नहीं उठा सके हैं वे इन निधारित तिथियों में अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना टीकाकरण करें सुनिश्चित
सभी अविभावकों से की अपील:- टीकाकरण में अपना सहयोग दें और पंजीकरण हेतु अपने मोबाईल फोन के साथ बच्चों के आधार कार्ड भी साथ जरुर ले जाएं
शिमला: स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग जिला शिमला की ओर से 15से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण 17 से 31 जनवरी 2022 तक शुरू किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि जो बच्चे किसी कारणवश 3 से 12 जनवरी तक टीकाकरण की सुविधा का लाभ नहीं उठा सके हैं वे इन निधारित तिथियों में अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना टीकाकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अविभावकों से अपील की है कि वे टीकाकरण में अपना सहयोग दें और पंजीकरण हेतु अपने मोबाईल फोन के साथ बच्चों के आधार कार्ड भी साथ जरुर ले जाएं।
सीएमओ डॉ.सुरेखा चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण 17 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमयाना, 18 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टूटू, 19 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विकासनगर, 20 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजौली, 21 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अन्नाडेल, 22 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालूगंज, 24 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशोबरा, 28 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न्यू शिमला, 29 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसुम्पटी, 31 जनवरी को आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भराडी में किया जाएगा।