शिमला: जानें बर्फ के कारण कहाँ यातायात सुचारू, तो कहाँ हुआ अवरूद्ध…

शिमला-रामपुर सड़क मार्ग बर्फबारी के कारण नारकंडा में यातायात के लिए अवरूद्ध

शिमला-रोहडू मार्ग यातायात के लिए बहाल

शिमला: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि शिमला-रामपुर सड़क मार्ग बर्फबारी के कारण नारकंडा में यातायात के लिए अवरूद्ध है तथा प्रशासन द्वारा सड़क को खोलने के प्रयास जारी है तथा शिमला-रोहडू मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला में ठियोग-चौपाल मार्ग खिड़की में बर्फबारी के कारण बंद है तथा उसे खोलने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने जिला के लोगों को एहतियात बरतने का आग्रह किया तथा कहा कि जिला प्रशासन के पास पर्याप्त मशीनरी तथा जेसीबी उपलब्ध है और प्रशासन किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए तैयार है।

बर्फबारी के कारण कुफरी से फागु तक सड़क मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। शिमला से ठियोग और ठियोग से शिमला आने वाले लोग कृपया भेखलटी-मशोबरा वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। रात के समय अनावश्यक यात्रा करने से बचे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *