मण्डी: थुनाग में 24 को रोजगार मेला, लाभार्थियों को मिलेंगे हीटर व सोलर लैम्प

मण्डी: श्रम एवं रोजगार विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा सराज विधान सभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग में 24 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी एस.आर. कपूर ने बताया कि मेले की अध्यक्षता उद्योग, श्रम एवं रोजगार व तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह करेंगे। इस अवसर पर जहां हिमाचल प्रदेश में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने का सुनहरी अवसर मिलेगा वहीं हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत पात्र कामगारों को इंडक्शन हीटर व सोलर लैम्प भी वितरित किए जाएंगे।

  • इन गांवों के लाभार्थियों को मिलेंगे हीटर व सोलर लैम्प

उन्होंने बताया कि इस दौरान गांव बंसारी, लोंद, चेत, दुधा, घिआर, मजद्वार, दादौन्न, गाड़ा, चमरास, कल्छाम्ब, चेत सोह्जा, डूघा चेत बुराहरा व चोली के पात्र लाभार्थियों को ये हीटर व सोलर लैम्प वितरित किए जाएंगे। निजी क्षेत्र में नौकरी के इच्छुक व योग्य आवेदक अपने सभी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय में नाम पंजीकरण प्रमाण पत्र, कार्य अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) हिमाचली प्रमाण पत्र (फोटो कॉपी सहित) एवं तीन पासपोर्ट आकार के फोटो सहित इस रोज़गार मेले में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

रोजगार मेले में साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा । इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01905-235508 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *