- अभियान का उद्देश्य टीकाकरण से वंचित एवं पूर्ण टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करना
रीना ठाकुर/शिमला : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों/अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान के बारे विस्तार में चर्चा की। वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से की गई इस बैठक में प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर.डी धीमान, विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं मिशन निदेशक डॉ. निपुण जिन्दल, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अजय गुप्ता, मिशन के उप-निदेशक डॉ. गोपाल बैरी, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. हितेन बन्याल एवं राज्य कोल्ड चेन अधिकारी राकेश शर्मा भी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के चम्बा जिला को चिन्हित किया गया है, जहां इस सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान को चार चरणों में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका पहला चरण दिसम्बर के प्रथम सप्ताह से शुरू किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण से वंचित एवं पूर्ण टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करना तथा उनका पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करना है।
विपिन सिंह परमार ने कहा कि इस अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, जिसमें की राज्य एवं जिला टास्क फोर्स कमेटी का गठन करने एवं उनकी बैठक का आयोजन करवाना शामिल है। इस अभियान के तहत घर-घर जाकर लाभार्थियों को चिन्हित किया जा चुका है, जिसमें 73 गर्भवती महिलाएं एवं 361 शिशु/बच्चे शामिल हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने पोस्टर, हस्ताक्षर अभियान बैनर, होर्डिंग्ज एवं नया मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड को भी जारी किए गए। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग चम्बा द्वारा माईक्रोप्लान भी तैयार किया जा चुका है।