- आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
शिमला: राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित एक शिक्षक पर स्कूली छात्राओं ने यौन उत्पीडऩ के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र के एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से संबंधित है। सूत्रों के अनुसार नौवीं से लेकर जमा एक कक्षा की आठ छात्राओं ने इस संबंध में स्कूल प्रशासन से शिकायत की है। स्कूल प्रधानाचार्य ने यौन उत्पीड़न कमेटी से इसकी जांच कराई और उसकी रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को भेज दी। आरोपी शिक्षक टिक्कर पंचायत का रहने वाला है। रोहड़ू थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसकी रिपोर्ट उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक को भेजी गई। इस रिपोर्ट को उपनिदेशक ने उच्चतर शिक्षा निदेशालय को सौंप दिया है। अब निदेशालय इस पर कार्रवाई करेगा।
वहीं, यह मामला 19 अक्टूबर का है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने पुलिस चौकी में भी शिकायत दी थी। सोमवार शाम आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।