पालमपुर : सीएसआईआर-आईएचबीटी में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आगाज

  • संस्थान के निदेशक ने दिलाई सतर्कता जागरुकता शपथ

अंबिका/पालमपुर: सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का शुभारंभ आज दिनांक 28 अक्तूबर को हुआ। संस्थान के निदेशक डा. संजय कुमार ने सभी कार्मिकों एवं शोधार्थियों को सतर्कता जागरुकता शपथ दिलाई तथा आह्वान किया कि वे अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सत्यनिष्ठा तथा ईमानदार कार्य संस्कृति को प्रोत्साहित करें। देश भर में यह जागरुकता कार्यक्रम केन्द्रीय सतर्कता आयोग के दिशानिर्देश अनुसार आयोजित किए जा रहे हैं। केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न थीम को लेकर जागरुकता सप्ताह मनाया जाता है। इस वर्ष के सतर्कता जागरुकता सप्ताह की थीम‘ ईमानदारी-एक जीवन शैली’ रखी गई है। सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं जवाबदेही की संस्कृति को मजबूत बनाने के लिए संस्थान इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों तथा गतिविधियों को आयोजित करेगा।

संस्थान द्वारा इस सप्ताह के दौरान स्थानीय विद्यालयों एवं पंचायतों में सतर्कता जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा, मानव श्रृंखला बनाई जाएगी साथ ही पोस्टर एवं अन्य सामग्री को प्रदर्शित किया जाएगा। इसी प्रकार, संस्थान में स्थानीय तथा बाहरी विक्रेताओं के लिए कार्यशाला को आयोजित करने का भी प्रस्ताव है जिसमें पारदर्शिता से जुडे़ अनेक पहलुओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही संस्थान के कार्मिकों को शिकायतों के निपटान की प्रक्रिया के बारे में भी एक कार्यक्रम रखा गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *