शिमला : बीएसएनएल के बारे में कुछ असामाजिक तत्वों एवं सोशल साइट द्वारा ये आफ वाह फैलाई जा रही है कि बीएसएनएल बंद हो रहा है, जो कि निराधार एवं असत्य है। महा प्रबंधक दूर संचार जिला शिमला एमसी सिंह ने कहा कि बीएसएनएल का पुर्नउत्थान प्लान लगभग तैयार हो चुका है एवं केंद्र सरकार के विचाराधीन अंतिम चरण पर है। उन्होंने कहा कि पूर्णतया स्वदेशी कम्पनी ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद सितम्बर माह में 14 लाख नए मोबाईल उपभोक्ता जोड़े हैं। बीएसएनएल ने हमेशा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सामाजिक एवं जनहित में अपनी सेवाएं दी है और आगे भी हमेशा देता रहेगा।
