अंकुश/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए आज (वीरवार को) नामांकन प्रक्रिया हुई। दोपहर को पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के पुत्र अरुण धूमल ने नामांकन भर दिया। उनका अध्यक्ष बनना लगभग पहले से ही तय माना जा रहा था। क्योंकि अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उन्होंने ही नामांकन दाखिल किया है। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद या फिर शुक्रवार को होने वाली एचपीसीए की एनुअल जनरल मीटिंग में औपचारिक घोषणा हो सकती है।
