शिमला: अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के भाषण की हर तरफ जहाँ खूब वाह-वाह हो रही है। वहीं प्रधानमंत्री के भाषण में शिकागो से शिमला की तुलना करना प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है। शिमला में एक कार्यक्रम में जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी का भाषण एक सराहनीय भाषण है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में अपना बर्चस्व स्थापित कर रहा है जो सभी देशवासियों के लिए एक गर्व की बात है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अमरीका के शिकागो से शिमला की तुलना करना प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी का अमेरिका ने भव्य स्वागत किया है जो किसी भी देश के प्रधानमन्त्री का एक भव्य और जोरदार ढंग से स्वागत किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने अमेरिका जाकर शिमला की तुलना शिकागो से की है। जिससे पीएम मोदी में हिमाचल के प्रति स्नेह को दर्शाता है।