शिमला: मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट की चेतावनी के चलते जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है।जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों इससे सम्बंधित निर्देश दे दिए है। जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि मौसम विभाग ने 17 व 18 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार 18 अगस्त को भारी से भारी वर्षा की संभावना है। जिसके चलते एसडीएम को को सभी स्थितियों से निपटने के निर्देश दे दिए गए हैं।एसडीएम को कहा गया है कि सड़कों को किसी भी परिस्थिति में बंद न होने दिया जाए। उन्होंने कहा कि सेब सीजन के चलते सड़कों को हर परिस्थिति में खुला रखने के आदेश दिए गए है।
