शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 10वीं कक्षा के एसओएस का परीक्षा परिणाम

हिमाचल:  HP बोर्ड का 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित; 73.76 प्रतिशत रहा रिजल्ट

हिमाचल:  प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 12वीं कक्षा की ओवरऑल टॉप-10 मेरिट सूची में बेटियों ने फिर बाजी मारी है। मेरिट सूची में 30 छात्राओं ने स्थान पाया है। 

 टॉपर्स की लिस्ट में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और 41 में से 30 छात्राएं टॉप-10 में शामिल हैं। सरकारी स्कूल के 3 छात्र और 7 छात्राएं टॉप-10 में शामिल हैं। वहीं प्राइवेट स्कूल की 23 लड़कियों और 8 लड़कों ने टॉप-10 में जगह बनाई है। जमा दो का परीक्षा परिणाम 73.76 प्रतिशत रहा है। इस बार कुल 85777 स्टूडेंट्स में से 41673 छात्राएं और 44104 छात्र थे। इस बार 12वीं की स्टेट टॉपर बैजनाथ के भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सुनीता शर्मा और सनावर वैली पब्लिक स्कूल की छाया चौहान हैं। दोनों छात्राएं साइंस स्ट्रीम की हैं और दोनों ने 500 में से 494 अंक अर्जित किए हैं।

इस बार भी 12वीं के नतीजों में छात्राओं का बोलबाला है। मैरिट में जगह बनाने वाले 41 में से 30 छात्राएं हैं। इतना ही नहीं साइंस के साथ-साथ आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर भी लड़कियां ही हैं। इस बार स्टेट टॉपर साइंस स्ट्रीम की छात्राएं हैं।वैसे मैरिट लिस्ट में शुरुआती 6 स्थान पर साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थी हैं।इनमें 5 छात्राएं और 1 छात्र शामिल है।

आर्ट्स की स्टेट टॉपर डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ऊना की छात्रा अर्शिता हैं. जिनकी स्टेट में ऑल ओवर चौथी रैंक है। अर्शिता ने 500 में 490 अंक हासिल किए हैं। टॉप-41 में अर्शिता 98% अंकों के साथ सूची में सातवें स्थान पर है। वहीं कॉमर्स की स्टेट टॉपर शाव्या को ने भी 490 अंक हासिल किए हैं। इस हिसाब से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जसूर की छात्रा शाव्या की भी ऑल ओवर रैंकिंग 4 है और उन्हें टॉप-41 में 9वां स्थान मिला है। वैसे तो टॉप में इस बार कुल 41 स्टूडेंट्स ने स्थान पाया है, जिनमें लड़कियों का दबदबा रहा है। इसी तरह शुरुआती 10 रैंक में भी 10 में से 8 लड़कियां हैं। कुल 41 टॉपर्स में 30 साइंस, 5 कॉमर्स और 6 आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थी हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed