एसजेवीएन और बीएचईएल ने किए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर

अंबिका/शिमला: एसजेवीएन ने भारत में सौर विद्युत परियोजनाओं के विकासार्थ बीएचईएल (भारत हैवी इलेक्‍ट्रीकल लिमिटेड) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं , जिसका मकसद टैरिफ/व्‍यवहार्यता अंतर निधि पोषण आधारित प्रतिस्‍पर्धी बिडिंग प्रक्रिया के जरिए व्‍यावसायिक सौर विद्युत परियोजनाओं को संयुक्‍त रूप से लगाने के लिए दोनों पक्षों के बीच एक करीबी रणनीतिक भागीदारी कायम करना है।

समझौता ज्ञापन के अनुसार एसजेवीएन द्वारा विकसित की जाने वाली परियोजनाओं के लिए बीएचईएल एक इंजीनियरिंग, प्रापण, निर्माण तथा परियोजना प्रबंधन संविदाकार होगा। इसके अलावा बीएचईएल परियोजना चालू होने के बाद प्रचालन एवं अनुरक्षण सेवाएं भी प्रदान करेगा।

इस समझौता ज्ञापन पर एसजेवीएन लिमिटेड के मुख्‍य महाप्रबंधक(बीडी एंड एमएस)श्री संजय उप्‍पल तथा बीएचईएल के महाप्रबंधक(आरईडब्‍ल्‍यूबी) टी.के. बागची ने बीएचईएल के निदेशक(आईएसएंड पी) श्री एस. बालकृष्‍णन की गरिमामयी उपस्थिति में नई दिल्‍ली में दस्‍तखत किए।

एसजेवीएन लिमिटेड ने सौर एवं पवन सहित कुल 2015.2 मेगावाट की स्‍थापित क्षमता के साथ पांच परियोजनाओं को कमीशन किया है। कंपनी वर्तमान में भारत में हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, बिहार, महाराष्‍ट्र तथा गुजरात के अलावा पड़ोसी देशों यथा नेपाल और भूटान में विद्युत परियोजनाएं कार्यान्वित कर रही है। यह कंपनी को 2023 तक 5000 मेगावाट कंपनी, 2030 तक 12000 मेगावाट कंपनी तथा 2040 तक 25000 मेगावाट कंपनी बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों में से एक कदम है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *