रोहड़ू में स्वच्छता जागरूकता महारैली में विभिन्न स्कूलों के 400 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

  • जनमंच कार्यक्रम के आयोजन के लिए रोहड़ू में सभी तैयारियां पूर्ण

शिमला : जिला प्रशासन द्वारा जनमंच कार्यक्रम के आयोजन के लिए रोहड़ू के इंदिरा खेल परिसर में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जनमंच कार्यक्रम के तहत अभी तक 156 शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज यहां यह जानकारी दी। अमित कश्यप ने बताया कि मुख्य सचेतक एवं जनमंच समन्वयक नरेन्द्र बरागटा इस अवसर पर जनसमस्या सुनेंगे।

जनमंच पूर्व गतिविधियों के तहत आज नगर परिषद रोहड़ू क्षेत्र में विभिन्न स्कूलों में स्वच्छता जागरूकता महारैली का आयोजन किया गया, जिसमें रोहड़ू नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों के 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि चिन्हित पंचायतों में जनमंचपूर्व गतिविधियों के अंतर्गत अनेक गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न स्तरों पर पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, युवक मंडलों, महिला मंडलों तथा स्वैच्छिक संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ-साथ स्कूल एवं महाविद्यालय स्तर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों से संबंधित जनसमस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा। जनमंच पूर्व गतिविधियों के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वच्छता जागरूकता शिविर तथा जनमंच के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में जनमंच कार्यक्रम में शामिल होकर इसका भरपूर लाभ उठाएं।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राजस्व विभाग द्वारा हिमाचली प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र के अतिरिक्त इंतकाल, मुसाबी तथा अन्य प्रमाण-पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव तथा उपमंडलाधिकारी रोहड़ू बीआर शर्मा व्यक्तिगत तौर पर तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *