धर्मशाला: मैसर्ज माईलस्टोन गेयर प्रा. लिमिटेड हिमाचल फाइबर लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के सामने तहसील बद्दी में आईटीआई मैकानिस्ट के 42 पद , टर्नर व फिटर, 40 पद डिप्लोमा मैकेनिकल के 10 पद बी-टैक मैकेनिकल के तथा 30 पद व हेल्पर के पदों पर आवेदन मांगे है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों पर इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की दो-दो प्रतियां, 2 फोटो व सभी मूल दस्तावेजों सहित निम्नलिखित रोजगार कार्यालयों में दर्शायी गई तिथियों पर साक्षात्कार में भाग लेना होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 18 जून को प्रातः 10.00 बजे विश्राम गृह परागपुर, 19 जून को प्रातः 10.00 बजे उप रोजगार कार्यालय नगरोटा बगवां तथा 20 जून को प्रातः 10.00 बजे उप रोजगार कार्यालय नूरपुर में साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं।
आवश्यक : इन पदों पर ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालय के नंबर 01892-224892, 9996386023 व 8894280192 पर सम्पर्क कर पूछताछ कर सकते हैं।