शिमला: हिमाचल की हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चौथी बार सांसद चुने गए भाजपा के युवा नेता अनुराग ठाकुर को मोदी-दो सरकार में मंत्री पद मिला है। जानकारी अनुसार अनुराग ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज शाम सात बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चौथी बार सांसद चुने गए भाजपा के युवा नेता अनुराग ठाकुर को मोदी-दो सरकार में मंत्री पद मिला है। अनुराग ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सात बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे। दोपहर बाद से ही हिमाचल में अनुराग के मंत्री बनने की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज हो गई थी। वहीं अनुराग ठाकुर को फोन आया कि वह मंत्री पद की शपथ लेंगे। अनुराग के नाम की घोषणा के बाद उनके गृह जिला हमीरपुर सहित पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है।